
आर्यवीर दल शिविर का आयोजन
आर्य समाज द्वारा संचालित संस्था आर्यवीर दल द्वारा पूरे देश के अनेक स्थानों पर युवक व युवतियों के शारीरिक मानसिक आत्मिक विकास के लिए शिविर चलाये जाते हैं. इसी के अंतर्गत ऋषि उद्यान पुष्कर मार्ग अजमेर में भी १५ मई से २२ मई तक आर्यवीर दल का शिविर तथा ३० मई से ५ जून तक आर्य वीरांगना शिविर का आयोजन हुआ.
इसमें सूर्य नमस्कार, भूमि नमस्कार, आसन तथा आत्मरक्षा के लिए जुडो, लाठी, तलवार का प्रशिक्षण दिया गया. तथा अपने मन को एकाग्र करने के लिए प्राणायाम, ध्यान का प्रशिक्षण दिया गया. ईश्वर के स्वरुप के सन्दर्भ में बताया गया तथा वातावरण की शुद्धि के लिए यज्ञ का प्रशिक्षण भी दिया गया. तथा श्रेष्ठ शिविरार्थियों को सभा द्वारा पुरुस्कृत भी किया गया.